सोलन सब्जी मंडी में दूसरे दिन भी अनार की पेटियों में मिली नोटों की कतरन , फॉरेंसिक लैब में होगी जांच

हिमाचल के सोलन शहर की सब्जी मंडी में मंगलवार को अनार की पेटियों में नोटों की कतरन मिली है। इससे पहले सोमवार को सपरून में रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को भी ऐसी कतरन अनार की पेटियों में मिली थी

सोलन सब्जी मंडी में दूसरे दिन भी अनार की पेटियों में मिली नोटों की कतरन , फॉरेंसिक लैब में होगी जांच

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  13-09-2022
 
हिमाचल के सोलन शहर की सब्जी मंडी में मंगलवार को अनार की पेटियों में नोटों की कतरन मिली है। इससे पहले सोमवार को सपरून में रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को भी ऐसी कतरन अनार की पेटियों में मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों की कतरन को पूछताछ के बाद अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी है। दो दिन से लगातार सोलन शहर में अनार के पेटियों में नोटों के कतरन देखने को मिल रही है। 
 
 
पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक लैब जुन्गा में इन नोटों की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं मंगलवार को भी सोलन सब्जी मंडी में अनार की पेटियों में ₹100,₹200,₹500 के नोटों की कतरन मिलने की सूचना पर पुलिस मौकै पर पहुंची। सुबह जैसे ही आढ़ती सब्जी मंडी आए और अनार की पेटियां खोलकर देखी तो पाया कि अनार की पेटी में नोटों की कतरने हैं।
 
 
सब्जी मंडी के आढ़ती सोनू ने बताया कि पिछले काफी समय से वे सब्जी मंडी सोलन में फल और सब्जी बेचने का व्यापार कर रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि अनार की पेटी में नोटों की कतरन पैकिंग के रूप में आ रही है। इसकी जांच करना जरूरी है,क्योंकि जो अनार कुल्लू से आ रहा है उसमें ही यह कतरन देखने को मिल रहे हैं। 
 
 
पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज सब्जी मंडी सोलन में आढ़तियों को अनार की पेटी में नोटों के कतरने मिली है, इसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक लैब जुन्गा में इसकी जांच की जा रही है। 
 
 
बता दें कि हिमाचल के कुल्लू जिला में इन दिनों अनार का सीजन चल रहा है जो अनार चंडीगढ़ के लिए भेजा जा रहा है। वह क्रेट के माध्यम से पहले किसान सब्जी मंडी में पहुंचा रहे हैं। उसके बाद बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़ती इसे पैक करके चंडीगढ़ भेज रहे हैं। वहीं से अनार सब्जी मंडी सोलन पहुंच रहा है।