सैलानियों से गुलजार हुई हिल्स क्वीन , व्यापारियों और होटेलियर्स की बांछे खिली
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-10-2020
वीकेंड पर हिल्सक्वीन सैलानियों से गुलजार रही। शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों सहित धार्मिक स्थलों पर दिन भर सैलानियों की चहल पहल देखी गई। शिमला के साथ ऊपरी शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है।
वीकेंड पर बाहरी राज्यों से फिर से काफी संख्या में सैलानियों के उमडने से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। जिला शिमला में शनिवार व रविवार को अवकाश होने के चलते दिल्ली, पजांब, हरियाणा, चंडीगढ से काफी संख्या में सैलानी शिमला आए हैं। शिमला में भी मौसम सुहावना बना हुआ है।
शिमला में भले ही दिन के समय चटक धूप खिल रही है। मगर सुबह व शाम के समय शिमला में ठंडी हवा चल रही है। शीतलहरों के प्रवाह से शिमला का मौसम सुहावना बना हुआ है, जो बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिमला के साथ-साथ ऊपरी शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित नालदेहरा में भी सैलानियों के पहुंचने की सूचना है।
सैलानियों को देख कर पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला शिमला में छह माह से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ था। होटल पूरी तरह से बंद थे मगर अब शिमला में पर्यटन कारोबार के फिर से खुलने से पर्यटन कारोबारी राहत की सांस ले रहे हैं।