स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न
पांवटा साहिब में भारत विकास परिषद और राष्ट्रीयसेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-10-2021
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में भारत विकास परिषद और राष्ट्रीयसेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सौजन्य से बोगनविलिया, हरसिंगार, अश्वगंधा, रात की रानी, आलमंदा , नीम, चम्पा, अंजीर आदि प्रजातियों के 30 पौधें लगाए गए।
नीरज गोयल ने अपने संवाद में सभी स्वंयसेवकों से प्रकृति से जुड़कर उसके संरक्षण एव प्रेम भाव बढाने का आह्वान किया। प्रचार्या डॉ वीना राठौर ने भारत विकास परिषद और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को इस कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी।
उन्होंने बताया की भारत विकास परिषद का महाविद्यालय को पिछले दो वर्षों से पौधरोपण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके लिए कॉलेज प्रशासन आभारी है। प्रकृति से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन से महाविद्यालय का युवा विद्यार्थी जीवन मूल्यों के प्रति भी जागरूक रहता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर, भारत विकास परिषद प्रधान नीरज गोयल, सचिव अनिल सैनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु भाटिया, डॉक्टर भूपेश धिमान, डॉक्टर इंदू गुप्त,अजय गुप्ता, चन्दरमनी शर्मा और राजेश भारद्वाज,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो० रीना चौहान, प्रो० रिंकू अग्रवाल, कार्यालय अध्यक्ष नरेश बत्तरा, एन०एस०एस० प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हरमीत सिंह, अच्छर सिंह, धनप्रीत, विशाल, केतन सहित तन्वी, तनुजा, करुणा, अवंतिका, निशा इत्यादि मौजूद रहे।