सावधान : टाइम से निपटा लें बैंकिंग कार्य , मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
डिजिटल बैंकिंग के बढने से काफी कुछ बदला है। अब कई काम ऐसे हैं, जो बिना बैंक की ब्रांच जाए किए जा सकते हैं जबकि डिजिटल बैंकिंग आने से पहले ऐसा नहीं होता है
बैंकों की छुट्टियां
- 1 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बेलापुर, कोच्चि, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, चंडीगढ़, देहरादून, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 3 मार्च: लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 4 मार्च: चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
- 6 मार्च: रविवार की छुट्टी।
- 12 मार्च: महीने का दूसरा शनिवार (छुट्टी)।
- 13 मार्च: रविवार की छुट्टी।
- 17 मार्च: होलिका दहन के चलते लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी।
- 18 मार्च: होली/ Dhuleti /डोल जात्रा के मौके पर कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम के अलावा अन्य सभी जोन में छुट्टी रहेगी।
- 19 मार्च: होली/याओसांग के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में छुट्टी रहेगी।
- 20 मार्च: रविवार की छुट्टी।
- 22 मार्च: बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में छुट्टी।
- 26 मार्च: महीने का चौथा शनिवार (छुट्टी)।
- 27 मार्च: रविवार की छुट्टी।