सावधान : दुकान के सामने सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों की ख़ैर नहीं
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 10-09-2021
राजगढ़ बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की अब खैर नही इस मामले पर अब स्थानीय प्रशासन द्वारा शिकंजा कंसा जायेगा। स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो ने मुख्य सड़क से अपना सामान नही हटाया तो उनपर कड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल जुर्माना लगाया जायेगा बल्कि उनका सामान भी जब्त कर लिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि राजगढ़ बाजार का निरिक्षण करते हुये उनके संज्ञान मे आया है कि शहर की कुछ सडको पर दुकानदारों द्वारा सडको अपनी दुकानो के सामने आगे तक सामान रखा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान उन्होंने निचले बाजार से लेकर सब्जी मंडी तक सभी दुकानदारों को जागरूक करते हुए पाया कि बहुत से दुकानदार मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर काफी आगे बढ़ चुके है | दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से काफी बाहर तक सड़क में सजा रखा है जबकि अपनी दुकानों में उनके पास पर्याप्त जगह है | यही नही नये बस अड्डे पर भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सामन सजा रखा है जोकि नियमो के खिलाफ है।
एसडीएम ने कहा कि राजगढ़ में आये दिन जो जाम लगते है उसका एक कारण दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया गया अतिक्रमण भी है। यदि यह सामान पीछे कर लिया जाये तो कुछ हद तक जाम से भी राहत मिल जायेगी।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों को जल्द ही अपना सामान पीछे करने की हिदायत दी है और सभी दुकानदारों ने अपना सामान पीछे करने पर सहमति जताई है। चार पांच दिन बाद फिर से बाजार का निरीक्षण किया जायेगा और अनुपालन न करने वालो पर जुर्माना करने के साथ साथ अतिक्रमण वाली जगह से सामान भी जब्त किया जायेगा।