सावधान : बिना मास्क हिमाचल में नही मिलेगा प्रवेश : डीएसपी

सावधान : बिना मास्क हिमाचल में नही मिलेगा प्रवेश : डीएसपी

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब 19-03-2021

प्रदेश भर में अब कोरोना की दूसरी लहर आ गई है , जहाँ गक्त दिन प्रधानमंत्री ने आमजन को वर्चुअल माध्यम से भी खुद को बचाव का संदेश दिया।

वहीं पुलिस टीम ने पांवटा सहित, माजरा व पुरुवाला में जाकर लोगों को कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। पांवटा पुलिस टीम ने भीड़ वाले स्थानों पर जाकर लाउडस्पीकर के जरिये कोरोना जागरूकता का पाठ पढ़ाया।

डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने कहा कि बहराल व गोबिंद घाट सीमा नाकों पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों के मास्क चैक किए जाएं। साथ ही उनका कहना है कि बिना मास्क वाले लोगों को प्रदेश की सीमा में प्रवेश ना दिया जाएगा।

हालांकि उन्होंने कहा कि तैनात कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क के चालान को लेकर किसी तरह की बहस में ना पड़ें। क्योंकि यदि कोई सहयोग नहीं करता है उसे तो पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है।