स्वयं सहायता समूहों को आजीविका कमाने और बढ़ाने के लिए स्टेट प्रोजेक्ट फंड से मिलेंगे 25-25 हजार रुपये
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-04-2021
हिमाचल प्रदेश के वर्ष 2018-19 में बने स्वयं सहायता समूहों को आजीविका कमाने और बढ़ाने के लिए स्टेट प्रोजेक्ट फंड से 25-25 हजार रुपये मिलेंगे।
इस बजट से स्वयं सहायता समूह कोई इकाई स्थापित कर सकते हैं या आजीविका के अन्य साधन विकसित कर सकते हैं।
इससे पूर्व स्वयं सहायता समूहों को सरकार स्टार्टअप फंड के तौर पर 2500 रुपये और रिवॉल्विंग फंड के रूप में 15 हजार रुपये देती है। इन समूहों को अपनी आजीविका के साधन विकसित या स्थापित करने के लिए तीन लाख रुपये तक लोन भी मिलता है।
अब इन सब के अलावा वर्ष 2018-19 को बने स्वयं सहायता समूहों को 25-25 हजार रुपये स्टेट प्रोजेक्ट फंड के तहत भी मिलेंगे।
प्रदेश में हजारों की संख्या में स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं। इनमें महिलाएं विभिन्न उत्पादन इकाइयां स्थापित कर या विभिन्न व्यवसाय शुरू कर लाखों रुपये कमा रही हैं।
ऐसे में स्वयं सहायता समूहों को और बढ़ावा देने के लिए सरकार 25-25 हजार रुपये और इन्हें देगी। बात अगर हमीरपुर जिले की करें तो यहां वर्तमान में 1675 स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं। इनमें हजारों महिलाएं आजीविका कमा रही हैं।
उपनिदेशक डीआरडीए केडीएस कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन आवेदन कर यह राशि पा सकते हैं। महिलाओं को आजीविका के संसाधन विकसित करवाने के लिए सरकार यह राशि देगी।