स्वयं सहायता समूह में महिलाएं बनाएगी साउथ इंडियन और चाइनीज डिश, एनएफसीआई में मिल रहा प्रशिक्षण

स्वयं सहायता समूह में महिलाएं बनाएगी साउथ इंडियन और चाइनीज डिश, एनएफसीआई में मिल रहा प्रशिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   25-08-2021

सोलन विकास खंड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सोलन का एनएफसीआई कुकिंग में दक्ष बना रहा है ताकि वह स्वरोजगार से जुड़ सकें।  

इसी कड़ी  में खंड विकास अधिकारी की ओर से  महिलाओं सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत बसाल, पडग़, भोजनगर, मशीवर व ओच्छघाट पंचायत की 25 महिलाओं को सोलन स्थित एनएफसीआई सेंटर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

ब्लॉक सोलन की एलएसईओ इंद्रा जोशी और एलवीडीसी ममता भारद्वाज ने बताया कि सोलन विकास खंड के जो स्वयं सहायता समूह हैं, जो किसी न किसी प्रकार का उत्पाद बनाने के कार्य से जुड़े हैं। उत्पाद तैयार कर जहां अच्छी कमाई होगी और  महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।  

साथ ही इन योजनाओं से महिलाओं को घर से बाहर निकल कर सशक्त बनने का मौका मिल रहा है और अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी यह महिलाएं मददगार साबित होगी। 

उन्होंने बताया कि सोलन के मालरोड़ पर शुक्रवार और शनिवार को स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगते हैं और सोलन के पर्यटन डेस्टीनेशन धारों की धार में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने स्टाल लगाकर अपनी आजीविकापार्जन करेगी। प्रोडक्ट की मांग बढऩे से आमदनी में भी इजाफा होगा।
 
एनएफसीआई सोलन के विशाल शर्मा और हैड कुक भूपेंद्र ने बताया कि यह 5 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें महिलाओं की कुकिंग स्किल को डवलप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को यहां साउथ इंडियन,चाइनीज  और बैकरी प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को अपनी अर्थिकी सुदृढ़ करने में काफी मदद मिलेगी और महिलाओं को एक अलग पहचान बनाने का अवसर भी मिला है।