स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर के शिरगुल मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 28-08-2021
हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर पूरे प्रदेश मे इन दिनो बेठको का दौर चल रहा है इसी कडी मे आज राजगढ़ के शिरगुल मंदिर में सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगो को जागृत करने और अपने अधिकारो की सरकार से मांगे मनवाने के लिए सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा पुरे प्रदेश का भ्रमण किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्वर्ण आयोग के गठन के लिए आगामी 7 सितम्बर को प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में जिलाधीश के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने सभी संगठनो से दलगत , राजनैतिक व वैचारिक राजनीति को छोड़कर एक मंच पर आकर इस मुहिम में भाग लेने का आह्वान किया।
बैठक में संघ के प्रदेश युवा प्रभारी जितेन्द्र राजपूत ने कहा कि सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच सम्पूर्ण प्रदेश में सवर्ण समाज एकता व जागरूकता अभियान को लेकर चला है और प्रदेश सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहा है।
देश में 36 आयोग का गठन किया गया है लेकिन आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के वावजूद स्वर्ण आयोग का गठन आज तक नही हो सका।
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को स्वर्ण समाज के सभी संगठनो द्वारा शिमला में किये गये प्रदर्शन की तरह शान्ति से हर जिला मुख्यालय में सभी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री से स्वर्ण समाज के परिवारों के मौलिक अधिकारों के लिए स्वर्ण आयोग का गठन करने की मांग की जायेगी।
उन्होंने स्वर्ण समाज के सभी संगठनों से इस मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजपूत कल्याण सभा राजगढ़ के अध्यक्ष रतन हाब्बी, सामान्य सयुंक्त मंच पच्छाद अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, महासचिव प्रमोद पुंडीर, कपिल ठाकुर, भानू चौधरी, रजनीश ठाकुर, अनुज ठाकुर, शुभम ठाकुर, अरुण ठाकुर, शशीपाल आदि शामिल रहे ।