सिविल अस्पताल को बनाया कोविड केयर सेंटर,पॉजिटिव मरीज हो सकेंगे भर्ती : सुखराम
अंकिता नेगी- पांवटा साहिब 03-05-2021
देश भर में कोरोना से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं तो ऐसे में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते सिविल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन भी महामारी के परतीं सजग हो गया है।
वहीं सिविल अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है,ताकि आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दे कि ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने पांवटा साहिब में सोमवार को अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा किया।
मीडिया से बात करते हुए चौधरी सुखराम का कहना है की पांवटा साहिब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड 19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि गम्भीर स्थिति में यहां कोरोना पोसिटिव मरीजों को भर्ती किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में साधरण ओपीडी चलेगी। ऊर्जा मंत्री ने लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद लोग स्वयं होम आइसोलेशन हो जायेऔर जब तक उनकी रिपोर्ट नही आ जाती तब तक वह घरों से बाहर न निकले।