कोरोना संकट में हॉऊस टैक्स का फरमान जारी करने पर कांग्रेस ने की कड़ी भर्त्सना  

कोरोना संकट में हॉऊस टैक्स का फरमान जारी करने पर कांग्रेस ने की कड़ी भर्त्सना  

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   11-07-2020

वैश्विक महामारी के संकट से जहां एक ओर लोग अभी तक उभर नहीं पाए हैं वहीं पर राजगढ़ शहर के नागरिकों  को हॉऊस टैक्स जमा करने का नगर पंचायत ने फरमान जारी कर दिया गया है। 

जिसकी जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कड़ी भर्त्सना की गई है। शुक्रवार को विशेष बातचीत के दौरान इन्होने बताया कि कोविड-19  के संकट से पूरे विश्व  की आर्थिकी चरमरा गई है। पिछले करीब चार माह से लोग बेकार घरों में बैठे हैं। 

अनेक परिवारों के रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत द्वारा हॉऊस टैक्स का फरमान जारी करना प्रासंगिक नहीं है ।

ठाकुर ने बताया कि यही नहीं शहर के लोगों से वर्ष 2013 से हॉऊस टैक्स का एरियर जारी करने की भी नगर पंचायत द्वारा तैयारी कर रहा है। 

उन्होने कहा कि नपं राजगढ़ प्रदेश की पहली ऐसी शहरी निकाय है जहां पर नागरिक सुविधाएं न के बराबर है। इनका कहना है कि पिछले तीस वर्षों में नगर पंचायत राजगढ़ शहर में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं कर पाई और जिससे यहां पर पार्किंग समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही है और बाहर से आए लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने की बहुत समस्या पेश आ रही है। 

राजेन्द्र ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि कोविड-19 के संकट को देखते हुए हॉऊस टैक्स की उगाही न की जाए। नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि निदेशक शहरी विकास हिप्र के निर्देशानुंसार हॉऊस टैक्स की उगाही के लिए शहर के सभी 856 मकान मालिकों को पत्र भेजा गया है ताकि आय के सृजन होने से शहर का विकास सुनिश्चित हो सके।