हिमाचल में मजबूत होंगी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं , सरकार ने तैयार किया 800 करोड़ का प्लान 

हिमाचल में मजबूत होंगी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं , सरकार ने तैयार किया 800 करोड़ का प्लान 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-08-2021

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार आठ सौ करोड़ रुपये का एक प्लान तैयार करने जा रही है। इस प्लान के तहत कोविड और ऐसी बीमारियों से स्थायी रूप से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और अपग्रेड कर लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी। 

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। बैठक में यह जानकारी सामने आई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े पैकेज की जरूरत होगी।

इसी को देखते हुए अब एक पैकेज तैयार किया जाएगा, जिसे किसी केंद्रीय या बाहरी वित्तीय एजेंसी से पोषित कराने के लिए केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग को भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को एक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि हिमाचल के 80 फीसदी क्षेत्र में वर्तमान स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।