सिविल अस्पताल पांवटा में सुविधाओं का अभाव, कई सालों से नहीं है विशेषज्ञ चिकित्सक और रेडियोलॉजिस्ट

सिविल अस्पताल पांवटा में सुविधाओं का अभाव, कई सालों से नहीं है विशेषज्ञ चिकित्सक और रेडियोलॉजिस्ट

प्रीति चौहान- पांवटा साहिब   27-02-2021

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मैं पिछले लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सक सेवारत नहीं है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद भी कई सालों से खाली पड़ा है

ऐसे में 4 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के सस्ते सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। लोगों को इलाज के लिए अधिक पैसे खर्च कर दूसरे राज्यों में भटकना पड़ रहा है।

वहीं लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में सुविधाओं का अभाव बीमारों और तीमारदारों की जेबों पर भारी पड़ रहा है हर आधुनिक सुविधा से लैस इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। 

ऑपरेशन थिएटर भी है लेकिन सर्जन उपलब्ध नहीं है डेढ़ सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में एमडी भी नहीं है इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ भी लंबे समय से अस्पताल में नहीं है विशेषज्ञ चिकित्सकों और रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में यह अस्पताल रफल अस्पताल बनकर रह गया है।

हालांकि सामान्य बीमारियों के लिए इस अस्पताल में 15 डॉक्टर मौजूद हैं। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे तक तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले कई सालों से दूर भाग रही है। 

विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में लंबे अरसे से नहीं है ऐसे में सपा सरकार और अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सुविधाओं के सृजन में कोताही स्थानीय नेताओं की कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

स्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते हैं सवाल भी उठ रहे हैं और मरीजों को इलाज के लिए यह तो निजी अस्पतालों में पैसा खर्च करना पड़ रहा है या अन्य राज्यों में भटकना पड़ रहा है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ साथ रेडियोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक की मांग पिछले लंबे समय से हो रही है बावजूद इसके अस्पताल सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है।