स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को प्रशासन ने किया सम्मानित

कोरोना कॉल में बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशासन ने किया सम्मानित। आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा किजनसेवा में जुटे रहने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करना भी गौरवमयी

स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को प्रशासन ने किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   16-03-2022

कोरोना कॉल में बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशासन ने किया सम्मानित। आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा किजनसेवा में जुटे रहने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करना भी गौरवमयी पल होते है। 

प्लस पोलियों अभियान तथा कोविड टिकाकरण में समस्त राजपुर ब्लॉक की टीमों ने अब तक बेहतरीन कार्य किया है। प्लस पोलियों अभियान में राजपुर ब्लाक जिला भर में अव्वल रहा है। जिसके लिए बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल की स्वास्थ्य विभाग टीम बधाई की पात्र है। 

वर्षा समेत प्लस पोलियो अभियान, कोविड टीकाकरण में बेहतरीन कार्य करने वाली दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कर्मियों व आशा कार्यकर्ता समेत पूरी टीम के सहयोग से प्लस पोलियों अभियान में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया। 

जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। हर कर्मचारी ने सौंपे गए कार्य को पूरी मेहनत व दक्षता के साथ पूरा किया। जिससे कि सिरमौर जिला में राजपुर स्वास्थ्य खंड टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा। 

सम्मान समारोह में राष्ट्रीय टीकाकरण, कोविड व प्लस पोलियों अभियान में बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रिश, डीएसपी बीर बहादुर, बीएमओ डॉ. अजय देओल , डॉ. हिमांशु, डॉ.आशुतोष, गौरव पाठक, रोशन, श्यामा ठाकुर, शीला देवी, बबीता, ऊषा, मदन सिंह, शशि कुमार व कुसुम मौजूद रही।