यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-04-2022
जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र कसौली व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गृह क्षेत्र में सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगा दिए। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। हालांकि पुलिस ने सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और मंत्री के सामने नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल चामिया में क्रिकेट कार्यक्रम के शुभारंभ पर पहुंचे। जैसे ही वह चामिया के बांजनी में कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तो जुब्बड़ ( शक्ति घाट ) में सवर्ण संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए व सवर्ण एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी, राजीव सैजल गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए।
गौर रहे कि बीते दिनों संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ खासा रोष है। इसको लेकर सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों पट्टा घाट मेले में भी मंत्री डॉ. राजीव सैजल के आने के बाद सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे।
हालांकि सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता काफी दूर पहाड़ी पर खड़े होकर नारे लगा रहे थे। लेकिन अब चामिया में मंत्री के सामने ही नारेबाजी कर दी।