77 प्रधान व 78 उपप्रधानों ने एसडीएम पांवटा की अध्यक्षता में पद व गोपनीयता की ली शपथ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-01-2021
पांवटा उपमंडल के तहत 77 प्रधान एवं 78 उपप्रधानों ने एसडीएम एल आर वर्मा की अध्यक्षता में पद व गोपनीयता की शपथ ली।
पांवटा एसडीएम ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रतिनिधि अपनी अपनी पंचायत में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने में सक्षम रहेंगे। ताकि ग्रामीण के विकास कार्यों में तेज़ी लायी जा सके।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का ग्रामीण स्तर के हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए।
गरीबी की श्रेणी में आने वालों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधान ही बीच की एक कड़ी हैं जो ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिला सकता हैं।
इस दौरान पंचायती राज चुनाव 2020 की प्रक्रिया में ड्यूटी को धैर्यपूर्ण व निष्ठापूर्वक करने को लेकर विकास खण्ड कार्यालय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
सभागार कार्यक्रम में अधीक्षक बालमुकंद योगराज, किशोर राणा, दयाल सिंह, नरेश चौधरी, जेई जोगिंदर, जेई एम.कादरी, जेई दलीप, जेई आशीष पाल, जेई बालक राम, एलएसईओ ममता, बबिता, एलवीडीसी काका राम चौहान, प्रधान सुनील चौहान, गुलाब चौधरी, सीमा कपूर, विनीत चौहान, राजेश कुमार, शिक्षा देवी व उपप्रधान रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।