उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने शिमला में मुख्यमंत्री से प्राप्त की 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 08-12-2021
विभिन्न मानकों में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला हमीरपुर को डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स-2020 यानी जिला सुशासन सूचकांक प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने मंगलवार को प्रदेश सचिवालय शिमला में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रथम पुरस्कार के रूप में जिला को 50 लाख रुपये की राशि मिली है। पिछले वर्ष हमीरपुर को तृतीय पुरस्कार मिला था, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 19 प्रमुख क्षेत्रों, 7 थीम और कुल 75 मानकों एवं संकेतकों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन और सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा जिला वासियों के सक्रिय सहयोग एवं समर्पण से ही हमीरपुर जिला ने यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन टीम के रूप में कार्य करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी हमीरपुर जिला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।