सस्पेंड होंगे एचपीयू हिंसा मामले में संलिप्त छात्र, प्रशासन ने बिठाई जांच, विवि कैंपस में पुलिस का पहरा
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में मंगलवार काे हुई हिंसा मामले में प्रशासन ने जांच बिठा दी है। ऐसे में हिंसा में शामिल छात्रों पर अब गाज गिरना लगभग तय है। प्रशासन की ओर से बनाई गई अनुशासन समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट वीसी काे सौंपेंगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-12-2022
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में मंगलवार काे हुई हिंसा मामले में प्रशासन ने जांच बिठा दी है। ऐसे में हिंसा में शामिल छात्रों पर अब गाज गिरना लगभग तय है। प्रशासन की ओर से बनाई गई अनुशासन समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट वीसी काे सौंपेंगी।
शैक्षणिक माहौल खराब करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी से सस्पेंड किया जा सकता है। एचपीयू में छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें 10 से ज्यादा छात्रों को चोटें आई थीं।
चार छात्रों को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था। छात्राओं को भी चोटें लगी थीं। अभी भी विवि कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान कैंपस में तैनात हैं। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कैंपस में अब बिना आई कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी।
जिन स्टूडेंट के पास यूनिवर्सिटी का आई कार्ड होगा, उन्हें ही कैंपस में आने दिया जाएगा। आउटसाइडर्स के आने पर रोक लगा दी गई है। समरहिल चौक पर कुछ एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान दो कार्यकर्ता आपस में बहस करने लगे।
यह बहस लड़ाई में बदल गई। दोनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। देखते ही देखते अन्य कार्यकर्ता भी वहां आ गए, जिससे हिंसा शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एससीए चुनाव काफी समय से बंद हैं।
इसके बावजूद भी हिंसा नहीं रुक रही है। 2014 में छात्र संगठनों में होने वाली मारपीट के चलते ही चुनाव पर बैन लगा था। इसके बावजूद भी कैंपस में हिंसात्मक गतिविधियां जारी हैं।