पांवटा साहिब में रोटरी ने ठंड से ठिठुरते बच्चों को बांटी स्वेटर्स और जूते
रोटरी पांवटा अपने प्रधान राकेश रहल के कुशल नेतृत्व में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस सर्दी के मौसम में कुछ सरकारी स्कूल से आ रही स्कूल यूनिफॉर्म की स्वेटर वा जूतों की मांग को पूरा करते हुए रोटरी पांवटा ने लगभग 910 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते वा जुराबें बांटी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-12-2022
रोटरी पांवटा अपने प्रधान राकेश रहल के कुशल नेतृत्व में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस सर्दी के मौसम में कुछ सरकारी स्कूल से आ रही स्कूल यूनिफॉर्म की स्वेटर वा जूतों की मांग को पूरा करते हुए रोटरी पांवटा ने लगभग 910 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते वा जुराबें बांटी।
इनमे गुलाबगढ़, जोहड़ों, कोटरी ब्यास, सूरजपुर, पुरुवाला,तरूवाला, पल्लौडई, भांटावाली स्कूल मुख्य थे। इस प्रोजेक्ट में लगभग 5 लाख का सामान बांटा गया। यह सारा सामान पौंटिक एयरोटेक लिमिटेड ने स्पॉन्सर किया वा हमेशा की तरह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
हर स्कूल में रोटरी टीम के साथ पौंटिका एयरोटेक की डायरेक्टर अलका गोयल वा तिरुपति के सीईओ, डायरेक्टर अशोक गोयल ने अपने हाथों से यह नेक काम किया।स्कूल में पौंटिका एयरोटेक के डायरेक्टर श्री अंशुल गोयल ने बच्चों को इस बढ़ती सर्दी में यह सौगत बांटी वा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधान राकेश रहल ने रोटरी पांवटा की और से पौंटिका एयरोटेक का तहे दिल से धन्यवाद किया।