साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रशासन तथा सरकार करेंगी मदद : गोविंद ठाकुर  

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली में साहसिक खेल गतिविधियों से जुड़े जिला कुल्लू के विभिन्न संघों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रशासन तथा सरकार करेंगी मदद : गोविंद ठाकुर  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  12-02-2022

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली में साहसिक खेल गतिविधियों से जुड़े जिला कुल्लू के विभिन्न संघों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जिसमें एटीवी बाईक संघ, स्नो स्कूटर, पैराग्लाईडिंग, जिप लाईन, स्कीं, स्नो ड्रैस, टायर-टयूब, हॉर्स राईडिंग, जोरबिंग बाल एंड जम्पिंग, कुल्लू ड्रैस /स्थानीय पट्टू, याक राईडिंग, रिवर क्रॉसिंग, टैक्सी यूनियन, एयर बैलून, एंडवेंचर टूर एंड ट्रैवल सहित अन्य संघों के प्रतिनिधियों, संचालकों तथा पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंइ ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि कुल्लू -मनाली साहसिक खेल गतिविधियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है तथा क्षेत्र में इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिेए जिला प्रशासन तथा सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

कार्यशाला के दौरान संघों की समस्याओं को लेकर सार्थकपूण चर्चा हुई  तथा जो सुझाव विभिन्न संघों के प्रतिनिििधयों की ओर से प्राप्त हुए हैं उन पर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त कुल्लू को बैठक करने को कहा गया। जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिले तथा स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अधिक विकल्प उपलब्ध हों, इसके लिए संघों को अपनी गतिविधियों को और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। 

साहसिक गतिविधियों से जुड़े सभी संघ परस्पर सहयोग से अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाएं, पर्यटकों से दोस्ताना सम्बंध कायम रखें, उन्हें क्षेत्र की हर चीज की विस्तार से जानकारी प्रदान करें ताकि वे यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। सभी साहसिक खेल संघ इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हर प्रकार की गतिविधि में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार उपलब्ध हो।  
    
एंडवेंचर टूर एंड ऑपरेटर्ज संघ के प्रतिनधि द्वारा रेस्क्यू टीम के लिए जिला प्रशासन की ओर से उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए सहायता करने का आग्रह किया गया। विना पंजीकरण के किसी भी प्रकार की साहसिक खेल गतिविधि न करने को कहा गया। सभी का बीमा अनिवार्य रूप से हो। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मंडल महामंत्री ठाकुर दास, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर, निदेशक माउंटेनियरिंग संस्थान अविनाश नेगी, डीएसपी संजीव कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिगण तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।