सड़क पर मिले 1000 रुपये के नोट सड़क पर मिलने से मचा हड़कंप
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26 April 2020
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में रविवार सुबह एक हजार रुपये के नोट सड़क में बिखरे पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जब नोटों को स्थानीय लोगों ने सड़क में गिरे हुए देखा तो उन्होंने पुलिस थाना सुंदरनगर में इस बारे सूचना दी।
पुलिस टीम जांच अधिकारी संजीव सकलानी के साथ मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में गोपाल मंदिर के निकट सड़क में स्थानीय लोगों ने सड़क पर एक हजार हजार रुपये के नोट गिरे होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पाया कि पुरानी बंद हो चुकी करंसी एक हजार रुपये के नोट की शक्ल में बनाया गया पर्स है।
पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर सैनिटाइजर व गल्बज की सहायता से मौके से मिले पर्स को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच के लिए पुलिस थाना ले जाया गया है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने बताया पुलिस को भोजपुर बाजार में एक हजार रुपये के नोट गिरे हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया गया है जिसमें पाया गया कि जिसे लोग हजार रुपये का नोट समझ रहे थे वह नोट के रूप में पर्स है।जिसे पुलिस दल ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बाजार में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।