सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यंग ब्रिगेड भंगाणी ने लोगों को किया जागरूक
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 21-06-2021
रविवार को यंग ब्रिगेड भंगाणी साहिब की मासिक बैठक कमलजीत सिंह की अद्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमे विशेष तौर पर सचिव, उपाध्यक्ष योगेश उपस्तिथ रहे।
इसी दौरान यंग ब्रिगेड द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को बढ़ते हुए ट्रेफिक व सड़क दुर्घटनाओं से बचने की हिदायतें दी गयी।
सभी यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब ने सार्वजनहित में सचेत किया किसड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। इसका मुख्य कारण लापरवाही है। रोड पर गाड़ियां लापरवाही से चलती है।
इसके मध्यनजर यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब की और से वाहन चालकों तथा सभी लोगो से आह्वान किया गया कि वाहन चालक तथा सड़क पर चल रहे लोगो को सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।
यंग ब्रिगेड भगाणी द्वारा चिंता जाहिर की है की पांवटा से भगाणी, खोडरी माजरी रोड पर वाहन अधिक बढ़ गए है तथा क्रेशर से बजरी वाले ट्रालो का बिना सावधानी के धड़ा धड़ चल रहे है।
जिससे लोगो को धुल मिटटी खाकनी पड़ रही है तथा प्रदुषण अत्यधिक बढ़ रहा है। दुकानदारों की दुकानों पर खाने पीने व अन्य सामान दूषित होने से लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।
सभी गाड़ियों के चालकों तथा लोगो से यंग ब्रिगेड भगाणी सावधानियां ध्यान में लाने तथा नियम शर्तों का पालन करने की और आकर्षित करना है :
1. क्रेशर से सामग्री वाली गाड़ियां प्रशासन द्वारा निर्दिस्ट नियमो का पालन करे
2. गाड़ियों के बीच उचित दूरी. 3. समय के अंतराल का होना जरूरी।
4. गाडी की गति सीमा पर ध्यान दिया जाए ।
5. सामग्री का वजन पास है उस पर ओवर लोडिंग से गाडी न चलाये।
6. गाडी और ड्राइवर के जरूरी कागजात पास होना जरूरी है .
7. स्टोन क्रेशर का समय पर इंपेक्शन हो।
8. नशा करके गाडी न चलाये .
नियमो का उलंघन होने पर सख्ती से कार्येवाही हो।