हाइकोर्ट के फैंसले से नाराज जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

लंबे समय से हाईकोर्ट में लंबित जेबीटी व बीएड धारकों के मामले में निर्णय लेते हुए हाईकोर्ट ने बीएड धारकों  को जेबीटी भर्ती के लिए पात्र बताया है ।

हाइकोर्ट के फैंसले से नाराज जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार
जरूरत पड़ी तो खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   29-11-2021
 
लंबे समय से हाईकोर्ट में लंबित जेबीटी व बीएड धारकों के मामले में निर्णय लेते हुए हाईकोर्ट ने बीएड धारकों  को जेबीटी भर्ती के लिए पात्र बताया है । जिसके बाद जेबीटी प्रशिक्षु कोर्ट के फैसले से नाराज नजर आ रहे है। नाहन में आज जेबीटी प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का विरोध किया।
 
प्रशिक्षुओं का कहना है कि कोर्ट के फैसले के बाद अब उनको अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 50 हजार से अधिक ऐसे जेबीटी प्रशिक्षु है जिन्होंने जीबीटी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और शिक्षक बनने के सपने देख रहे है ऐसे में इन सभी के भविष्य पर तलवार लटकती नजर आ रही है।
 
जीबीटी यूनियन के जिला अध्यक्ष रणदीप राणा ने कहा कि अपने हक की लड़ाई प्रशिक्षुओं द्वारा लागातार लड़ी जाएँगी और सरकार से बातचीत करने के बाद जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
 
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एक अन्य जेबीटी अभ्यर्थी ने बताया कि उनके हक में फ़ैसला ना आने तक विरोध जारी रखेंगें और उनकी माँग है कि जेबीटी भर्ती के लिए बीएड को पात्र ना माना जाए। 
 
उधर इस बारे में प्रधानाचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि कक्षाओं के बहिष्कार का फैसला ना तो छात्रों के हित में है और ना ही संस्थान के हित में है। छात्रों को संवैधानिक के तरीके से अपनी मांग रखनी चाहिए।