हींग और केसर की खेती को बढ़ावा दे रही सरकार :  जयराम

हींग और केसर की खेती को बढ़ावा दे रही सरकार :  जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-07-2020

पालमपुर का हिमालयन जैव संसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान प्रदेश के विभिन्न कोविड परीक्षण संस्थानों को  उपकरण मुहैया कराने के अलावा परीक्षण करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को यह बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थान के 38वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर कही।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान ने उपभोक्ताओं के लिए अल्कोहल रहित हैंड सैनिटाइजर और हर्बल साबुन बनाने में भी सफलता हासिल की है। 

संस्थान की ओर से हींग और केसर की खेती के लिए किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं। सरकार ने भी हींग की खेती को बढ़ावा देने के लिए 4.50 करोड़ तथा केसर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं आरंभ की हैं। 

प्रदेश सरकार इन परियोजनाओं को सफल बनाने के लिए संस्थान को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रोटीन प्रसंस्करण केंद्र का शुभारंभ, टिशु कल्चर इकाई और बांस की हाईटेक नर्सरी की आधारशिला रखी और ट्राईकोमा का पौधरोपण भी किया। प्रधान सचिव कृषि ओंकार शर्मा, विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर इस दौरान मौजूद रहे।