हादसा : बिजली ठीक करते हुए खंभे से आधा घंटा चिपका रहा युवक, पीजीआई रेफर

हादसा : बिजली ठीक करते हुए खंभे से आधा घंटा चिपका रहा युवक, पीजीआई रेफर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 25-05-2020

हिमाचल के कुल्लू जिले के ढालपुर के भुट्टी चौक में सोमवार को बिजली लाइन दुरुस्त करते समय मजदूर बुरी तरह से झुलस गया। यह करीब आधा घंटे तक बिजली के खंभे से चिपक रहा। यह 95 फीसदी झुलस गया है। इसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है।

हादसे में बिजली बोर्ड की लापरवाही भी बताई जा रही है। मामला सोमवार दोपहर करीब दो बजे का है। 32 वर्षीय मान सिंह पुत्र राधु देवी, निवासी न्यूली, तहसील सैंज, कुल्लू बिजली के पोल पर काम करने के लिए चढ़ा। इसी बीच वो खंभे से चिपक गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक को रेस्क्यू करने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया। उन्होंने तारों में फंसे हुए युवक को रेस्क्यू किया। युवक को पोल पर फंसे हुए देखकर यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

हादसे में बिजली बोर्ड की लापरवाही भी सामने आ रही है। अगर यहां पर काम चल रहा था तो विद्युत सप्लाई बंद क्यों नहीं रखी गई। ठेकेदार ने बिजली तार में करंट होने के बावजूद युवक को पोल पर क्यों चढ़ाया।

उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भुट्टी चौक में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान एक युवक करंट से 95 फीसदी झुलस गया है। उसे कुल्लू अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मामले की आगामी छानबीन चल रही है। उधर, वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह घटना लापरवाही से हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए गए हैं।