हादसा : स्टील उद्योग का शेड गिरा, करोड़ों का नुकसान, कोई जानी हानि नहीं

देश के नामी इस्पात उद्योग एचएम स्टील का एक बड़ा शेड धराशाई होकर गिर पड़ा। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन उद्योग को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान

हादसा : स्टील उद्योग का शेड गिरा, करोड़ों का नुकसान, कोई जानी हानि नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब     14-12-2022

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब देश के नामी इस्पात उद्योग एचएम स्टील का एक बड़ा शेड धराशाई होकर गिर पड़ा। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन उद्योग को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित एचएम स्टील उद्योग में बुधवार को बिजली नहीं थी। इस दौरान कोई भी कर्मचारी शेड के भीतर काम नहीं कर रहा था। अचानक ही उद्योग का एक बड़ा शेड अचानक गिर गया। 

गनीमत यह रही कि शेड के गिरने से उद्योग के किसी कर्मचारी और मजदूर को चोट नहीं लगी ना ही किसी प्रकार का नुकसान हुआ। उद्योग के प्रबंधक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि उद्योग का शेड गिरने से करीब डेढ़ करोड़ के आसपास का नुकसान हुआ है। 

उन्होंने कहा कि क्योंकि उस दौरान बिजली बंद थी ऐसे में कोई भी मजदूर और कर्मचारी सेड के अंदर काम नहीं कर रहा था । सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि शेड के गिरने के क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है।