होम क्वारंटीन पर रह रहे लोगों पर नजर रखें महिलाएं : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-07-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी महिलाओं से आह्वान किया कि वे बाहरी राज्यों से आए होम क्वारंटीन लोगों पर नजर रखें। हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां शत-प्रतिशत घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। कहा कि पारंपरिक चूल्हे के लिए लकड़ियां एकत्रित करना और खाना बनाना न केवल कष्टदायी था, बल्कि इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था।
सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना शुरू करने का निर्णय लिया। इसके अंतर्गत 2,76,243 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। कहा कि कोरोना ने हमारे संवाद के तौर-तरीकों को भी बदल दिया है।
जिला बिलासपुर की ब्यासा देवी, बालीचौकी की चिंता देवी, भरमौर की मीनू ठाकुर, जिला कांगड़ा की कामिनी देवी, जिला कुल्लू की मीना देवी, जिला सिरमौर की गुलनास, जिला लाहौल-स्पीति की दीपिका, जिला शिमला की श्रेष्ठा, जिला हमीरपुर की सोनिया देवी तथा जिला ऊना की सरोज बाला ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। योजना के संबंध में निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आबिद हुसैन सादिक ने प्रस्तुति दी। मुख्य सचिव अनिल खाची तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।