होम गार्ड और फायर ब्रिगेड के जवानों ने माॅक ड्रिल के जरिए छात्रों को सिखाए आपदा से बचने के तरीके

करियर अकादमी स्कूल नाहन में फायर ब्रिगेड व होमगार्ड के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बच्चों को आपदा के दौरान बचाव करने के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्लाटून कमांडर नरेश शर्मा ने किया

होम गार्ड और फायर ब्रिगेड के जवानों ने माॅक ड्रिल के जरिए छात्रों को सिखाए आपदा से बचने के तरीके
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  22-05-2023
 
करियर अकादमी स्कूल नाहन में फायर ब्रिगेड व होमगार्ड के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बच्चों को आपदा के दौरान बचाव करने के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्लाटून कमांडर नरेश शर्मा ने किया, उन्होंने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा जैसी भूकंप, बाढ़ ,आंधी ,तूफान और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने और लोगों की सहायता करने के तरीके बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आपदा में भारी मात्रा में जानमाल का नुकसान हो सकता है। 
 
 
इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी होना जरूरी है , जिससे विकट परिस्थितियों में स्वयं को बचाते हुए जानमाल के नुकसान को कम कर सकते हैं। भूकंप को लेकर माॅक ड्रिल करवाई गई और छात्रों को बताया कि भूकंप आने पर बेंच या टेबल के नीचे छिप जाए । इस दौरान भागने का प्रयास जानलेवा हो सकता है और यह भी बताया कि आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग ना करें केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें। कपड़ों में आग लग जाए तो जमीन पर लेट जाएं और उलट-पुलट कर आग बुझाने का प्रयास करें या किसी भी कपड़े से ढक कर आग बुझाएं। 
 
 
अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कब और कैसे करना है की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार कमांडर संतोष कुमारी ने बताया कि घायल होने पर किस प्रकार घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए और अगर किसी घायल को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो सीपीआर देना चाहिए और उसकी सांस सुनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि चोट लगने पर मानव बैसाखी का प्रयोग कर घायल को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाना चाहिए। 
 
 
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन शिव शंकर राठी ने इस प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया और कहा कि इस प्रशिक्षण द्वारा विद्यालय के सभी छात्र अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के गुर भी सीखें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समन्वयक मनोज राठी , ललित राठी , प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी एवं उप प्रधानाचार्य रोज़ डिसूजा व सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।