हिमाचल के 20 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारी पांच राज्यों संभालेंगे चुनावी ज़िम्मा 

पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल सरकार के 24 अफसर जा रहे हैं।

हिमाचल के 20 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारी पांच राज्यों संभालेंगे चुनावी ज़िम्मा 

 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  12-01-2022

पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल सरकार के 24 अफसर जा रहे हैं। इनकी पहले चरण में चुनावी ड्यूटी लगी है और इसलिए 14 जनवरी को इनको चुनाव आयोग वर्चुअल ब्रीफिंग देगा।

इन 24 अफसरों में 20 आईएएस अधिकारी और बाकी चार आईपीएस अधिकारी हैं। आईएएस अधिकारियों में डा. एसएस गुलेरिया, केसी चमन, ऋग्वेद मिलंद ठाकुर, विवेक भाटिया, हेमराज बैरवा, यूनुस, ललित जैन, डा. रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा, गोपाल चंद, राजेश्वर गोयल, डीके रतन, केके सरोच, मनमोहन शर्मा, रोहित जमवाल, डा. अश्वनी कुमार शर्मा, यशपाल शर्मा, रूपाली ठाकुर और प्रदीप ठाकुर शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में रोहित मालपानी, रंजना चौहान, रमेश छाजटा और रामेश्वर सिंह ठाकुर शामिल हैं।

 इन सभी के साथ चुनाव आयोग 14 जनवरी को वर्चुअल ब्रीफिंग करेगा, जिसमें इन्हें इनके राज्य अलॉट हो जाएंगे। हालांकि अब भी हिमाचल से कुछ और अफसरों की जरूरत है और यह लिस्ट दूसरे चरण में आएगी।

इधर, राज्य सरकार अगले बजट की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में बहुत से विभागों का कार्यभार अब अतिरिक्त देना पड़ेगा, जिसके कारण कामकाज पर भी असर पड़ेगा।