हिमाचल के काँगड़ा और कुल्लू ने नशे की खेप के साथ महिला पुरुष गिरफ्तार
यंगवार्ता टीम - कांगड़ा, कुल्लू 29-03-2021
हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। वहीं ताजा मामला जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल का जहां पर पुलिस टीम ने संघेड़ पुल के पास स्कूटी नंबर एचपी 97-1613 सवार महिला बॉबी पत्नी गोशा गांव व डाक छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जा से 6.31 ग्राम हेरोइन व 10750 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हांसिल की है।
पुलिस ने महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब उक्त स्थान पर नाकाबंदी की थी तो उसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर एक महिला जा रही थी। उधर कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप समेत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
रात पतलीकूहल थाने के अंतर्गत जब पुलिस की टीम पनगां संपर्क सड़क पर रात को गश्त पर थी तो पनगां की तरफ से एक ब्यक्ति आ रहा था पुलिस द्वारा शक के आधार पर तलाशी लेने पर उस से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान 25 बर्षीय टशी जमयांग सुपुत्र टशी दोरजे जिला कांगड़ा निबासी पाया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरब सिंह ने इस कि पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कारवाई अमल में लायी जा रही है।