हिमाचल को करोड़ों में पड़ी प्रधानमंत्री की तीन रैलियां, एचआरटीसी ने सरकार से मांगी 14 करोड़ की पेमेंट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-11-2022
हिमाचल पथ परिवहन निगम ( एचआरटीसी ) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में भेजी गई 2728 बसों की 14 करोड़ रुपए की पेमेंट बकाया है। इसके लिए अब एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से संबंधित जिला प्रशासन को बिल भेजे गए हैं।
यही नहीं प्रबंधन की ओर से पेमेंट जमा करवाने की गुहार भी लगाई गई है। एचआरटीसी की ओर से आचार संहिता से पहले हुई प्रधानमंत्री की तीन रैलियों में 2728 बसें भेजी गई थीं। भाजपा सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी की 3 रैलियां करवाई थीं, जिनमें 5 अक्टूबर को एक रैली बिलासपुर और 13 अक्टूबर को 2 रैलियां ऊना और चंबा में करवाई गई थीं।
बिलासपुर रैली के लिए एचआरटीसी ने 1597 बसें भेजी थीं। इसी तरह ऊना के लिए 422 और चंबा के लिए 709 बसों को भेजा गया था। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में गई बसों का किराया 14 करोड़ से ज्यादा बना है, जिसमें बिलासपुर के लिए गई 1597 बसों का किराया 7,13,10,953 करोड़ बना।
ऊना गई 422 बसों का किराया 1,95,58,261 करोड़ बना। चंबा के लिए गई 709 बसों का किराया 5,79,27,138 करोड़ बना है। कुल मिलाकर 14,87,96, 352 करोड़ किराया बना है।