आधी रात को एटीएम मशीन काटकर 10 लाख ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश 

ऊना जिला के पंडोगा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लूट का मामला सामने आया है। एटीएम में लगभग 10 लाख रुपए की नकदी थी। बताते है कि एटीएम मशीन को नकाबपोश कटर से काटकर कैश निकाल ले गए। घटना मंगलवार रात की

आधी रात को एटीएम मशीन काटकर 10 लाख ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      16-11-2022

ऊना जिला के पंडोगा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लूट का मामला सामने आया है। एटीएम में लगभग 10 लाख रुपए की नकदी थी। बताते है कि एटीएम मशीन को नकाबपोश कटर से काटकर कैश निकाल ले गए। घटना मंगलवार रात की है। नकाबपोशों ने पहले स्प्रे पेंट से सीसीटीवी को ब्लैक कर दिया , फिर एटीएम में लूट को अंजाम दिया। 

शुरुआती पुलिस जांच में सीसीटीवी में दो व्यक्ति आते दिख रहे हैं, जिनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे। बुधवार को एसपी अर्जित सेन ठाकुर भी पंडोगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, पुलिस मंगलवार रात को पंडोगा बैरियर से क्रॉस हुए वाहनों और लोगों को ट्रेस कर रही, ताकि लुटेरों का सुराग मिले। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को पंडोगा में पीएनबी के एटीएम में रात लगभग 2 बजे लूट होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी कर दी। पंजाब पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी में रात को लगभग साढ़े 12 बजे 2 नकाबपोश एटीएम में घुसते दिख रहे हैं। 

सीसीटीवी को नकाबपोशों ने स्प्रे पेंट से काला कर दिया था। जांच में पता चला है कि एटीएम पर रात को बाहर से एक ही ताला लगा था, जबकि इसमें 3 लॉक सिस्टम हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि एटीएम के बाहर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे। 

इस बारे में बैंक अथॉरिटी और संबंधित बैंक ब्रांच के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। पीएनबी के इस एटीएम में डबल मशीन लगी थी। एक तरफ अकाउंट होल्डर कैश खुद जमा कर सकते। दूसरी से कैश निकाल सकते थे।