हिमाचल के कुल्लू से रेमडेसिवर के 36 इंजेक्शन गायब; जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल के कुल्लू से रेमडेसिवर के 36 इंजेक्शन गायब; जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   02-05-2021

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से रेमडेसिवर के 36 इंजेक्शन गायब हाे गए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है। पुलिस टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचकर अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की।

अस्पताल से 36 इंजेक्शन गुम होना अस्पताल स्टाफ की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करने वाला मामला है। अस्पताल प्रबंधन अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। 

एक इंजेक्शन की कीमत एक हजार रुपए से लेकर करीब 5000 रुपए तक बताई जा रही है। रेमडेसिवर का इंजेक्शन वर्तमान में सरकारी अस्पतालों की दवाइयों की सप्लाई में आ रहा है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इंजेक्शन गायब होने शिकायत मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस काे दी अपनी शिकायत में कहा है कि ये इंजेक्शन अस्पताल के किसी स्टाफ मेंबर ने लिए हैं। जिसको लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

उधर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल का कहना है कि वह अभी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने कहा कि सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कह सकती हूं।