मैंने जिंदगी में कुछ कमाया है तो वो है ईमानदारी, यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है: खुशाल ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 19-10-2021
मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग उनपर निजी हमले करने पर उतर आए हैं और यहां तक कह रहे हैं कि मैंने पैसा खाया।
मैंने एक फौजी हूं और हिमाचल का बेटा हूं, अगर मैंने जिंदगी में कुछ कमाया है तो वो है ईमानदारी और यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। सराज विधानसभा क्षेत्र के बसान और बालीचौकी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर ने कहा कि जनता जानती है कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों का जवाब कैसे देना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी खुशाल ठाकुर के लिए वोट मांगे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिमाचल को छह बार मुख्यमंत्री देने वाले क्षेत्र में आज भी कई जगहें ऐसी हैं जहां पैदल जाना पड़ता है।
रोहड़ू में जो काम छह बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद नहीं हो पाया, हमने वह चार साल में कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस कारगिल युद्ध में 527 जवान शहीद हुए, कांग्रेस के लोग कहते हैं कि वो तो युद्ध था ही नहीं, वो तो मामूली घुसपैठ थी।
कांग्रेस कहती है कि सैनिक को राजनीति में नहीं आना चाहिए। आज राजनीति में सच्चे, ईमानदार और निष्ठावान लोगों की जरूरत है और एक फौजी से सच्चा और ईमानदार कोई नहीं हो सकता।