हिमाचल के पांच जिलों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य किया पूरा

हिमाचल के पांच जिलों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य किया पूरा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-08-2021

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया है। कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सभी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 

प्रदेश सरकार ने 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से 52 लाख लोगों को पहली खुराक लग चुकी है। सरकार ने 26 अगस्त तक सभी लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। 

केंद्र सरकार ने हिमाचल को 3 लाख और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई भेजी है। अब स्वास्थ्य विभाग के पास 6.5 लाख डोज हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। 

विभाग ने बागवानों से भी अपील की है कि वे मजदूरों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। राज्य में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 31 लाख युवा हैं। इनमें से 27 लाख को पहली डोज लग चुकी है। रोजाना इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।  

बिलासपुर में 9860, चंबा 74890, हमीरपुर 14340, कांगड़ा 102590, किन्नौर 3940, कुल्लू 42310, लाहौल स्पीति 1800, मंडी 92230, शिमला 87870, सिरमौर 37560, सोलन 30850 और ऊना में 52860 डोज का स्टॉक है।