जनमंच से पहले पंचायतों में होने मिनी जनमंच जानिए कहा दर्ज होगी शिकायतें.....

जनमंच से पहले पंचायतों में होने मिनी जनमंच जानिए कहा दर्ज होगी शिकायतें.....
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन - 04-11-2020  
 
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कि  अर्की उपमंडल के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बथानग के प्रांगण में जनमंच का आयोजन किया गया है। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कि जनमंच में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती सात पंचायतों को इस जनमंच कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है, जिसमें प्लानिया, दधोगि, जलाना, कोटली, चमयावल, पलोग इत्यादि पंचायतें हैं।
 
जनमंच के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, ताकि लोग लिमिटेड संख्या में जनमंच में आएं। पांच दिनों में जनमंच के लिए नियुक्त की गई पंचायतों में मिनी जनमंच का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त पंचायतों के लोग जनहित की समस्याओं को सात नवंबर को एक बजे तक एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।