हिमाचल के फार्मा उद्योगों में बनी दवाई मानकों पर नहीं उतरीं खरी, 22 के सैंपल फेल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-06-2021
हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों में बनी दर्द, बुखार, स्ट्रोक, बीपी, हृदयरोग और एलर्जी की दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। केंद्रीय औषधि नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के मई माह के ड्रग अलर्ट में प्रदेश की छह दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
इनमें कालाअंब, बद्दी के भुड्ड, कांगड़ा के संसारपुर टैरेस, बद्दी के किशनपुरा, परवाणू और बद्दी के एक-एक फार्मा उद्योगों की दवा शामिल है। दवा नियंत्रक ने सभी आधा दर्जन दवा निर्माताओं को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस मंगवाने के लिए कहा है।
मई में देश भर में कुल 627 सैंपल लिए गए। इनमें 22 सैंपल फेल हुए हैं। सिरमौर जिले के कालाअंब स्थित मैसर्स प्राइमस फार्मास्युटिकल कंपनी में दर्द व बुखार की दवा एंडोमेथासीन सस्टेन रिलीज कैप्सूल, बद्दी के भुड्ड स्थित मेडीपोल फार्मा कंपनी में स्ट्रोक की दवा क्लोपाईडॉगरेल एंड एसप्रीन टैबलेट, कांगड़ा के संसारपुर टैरेस स्थित टैरेस फार्मास्युटिकल कंपनी की उच्च रक्तचाप की दवा एमलोडिपाईन टैबलेट, बद्दी के किशनपुरा स्थित ग्लेनमार्क कंपनी की बीपी व हृदय रोग की टेलीमीसारर्टन व एमलोडिपाइन, परवाणू स्थित लेजिन हेल्थ केयर कंपनी की एलर्जी की दवा डिपेनहाईड्रामाईन हाईड्रोक्लोराईड अमोनियम क्लोराइड सोडियम सिटरेट एंड मिथोल सिरप तथा बद्दी स्थित विगंस बायोटेक कंपनी की एलर्जी की दवा फेक्सोफेनाडाईन हाईड्रोक्लोराईड टैबलेट के सैंपल फेल हो गए हैं।
ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने सैंपल फेल होने वाले दवा के उद्योग प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। फेल हुए सैंपलों के बैच बाजार से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि फेल हुए सैंपलों की अपने स्तर पर भी जांच की जाएगी।