यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-12-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में होने जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर विपक्ष ने उनका देवभूमि पहुंचने के लिए स्वागत किया तो वही विपक्ष ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है जिसको लेकर विपक्ष ने मांग की है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देश के प्रधानमंत्री से आर्थिक पैकेज दिलाने में प्रदेश की जनता के लिए सहयोग करें ताकि हिमाचल प्रदेश जो कर्ज में डूबा है उससे कहीं ना कहीं राहत प्रदान हो सके।
वहीं विपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जशन मोड में निरंतर चलती आई है लेकिन वास्तविकता का आईना जनता ने हिमाचल प्रदेश में हुए चारों उपचुनावों में भाजपा को दिखा दिया है ।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच में उजागर करता रहा है और आने वाले समय में भी प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जागरण अभियान के माध्यम से जनता के बीच में लाता रहेगा।
वही मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल आने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन लेकिन अच्छा तब होगा यदि प्रधानमंत्री देवभूमि तथा छोटी काशी में आकर हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा कर कर जाएं हालांकि यह एक चुनावी वर्ष रहेगा और जिस तरह से चुनावी वर्ष के चलते सभी घोषणाएं केवल घोषणा ही रह जाते हैं और धरातल पर रह जाती हैं।
उसी तरह से यह दौरा भी केवल चुनावी दौरा ही रहेगा वही जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार भाजपा हिमाचल प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदलने में सक्षम रहेगी और मिशन रिपीट का जो सपना लेकर भाजपा चली है उसे पूर्ण करने में सफल रहेगा तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि यह केवल भाजपा के ख्याली पुलाव हैं जनता जान चुकी है कि 4 वर्षों में प्रदेश सरकार ने केवल जनविरोधी नीतियों के माध्यम से प्रदेश की जनता का शोषण करने का प्रयत्न किया तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा जताकर कांग्रेस को 2022 में विजय बनाइए।
वही नरेश चौहान मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जहां एक और पूरा विश्व ओमीक्रोन की वजह से दहशत में है वही इस अवसर पर प्रदेश सरकार को सोच समझकर कार्य करना चाहिए।