हिमाचल के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर के खोलने पर आज कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

हिमाचल के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर के खोलने पर आज कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   07-07-2021

प्रदेश के स्कूल-कालेज और कोचिंग सेंटर  के खोलने पर बुधवार को कैबिनेट में फैसला संभव है। इसके अलावा यूजी तथा फर्स्ट ईयर एग्जाम पर मंथन होगा। कोविड समीक्षा के आधार पर शादी समारोह व अन्य आयोजनों में और छूट भी दी जा सकती है। 

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की कोरोना की मौजूदा स्थिति पर प्रेजेंटेशन काफी अहम रहेगी। मु यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 10ः30 बजे  पीटरहॉफ में होगी। 

सात जुलाई को बुलाई  गई इस बैठक में बंदिशों पर छूट के अलावा कई विभागों की प्रस्तावित भर्तियों  पर मुहर लग सकती है। अब बुधवार को बुलाई गई बैठक में स्कूल-कालेज रिओपनिंग एक बड़ा मुद्दा होगा।

शिक्षा विभाग बोर्ड क्लासेज शुरू करने की सिफारिश राज्य सरकार से कर चुका है। इसके अलावा कालेज तथा यूनिवर्सिटी  को खोलने की भी चर्चा होगी। इसके लिए स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग से वैक्सीनेशन की स्थिति पूछी जाएगी। 

जाहिर है कि राज्य सरकार ने दोनों विभागों को 18 प्लस छात्रों को वैक्सीनेट करने के प्राथमिकता के आधार पर निर्देश दिए हैं।

इस कड़ी में दोनों विभाग कैबिनेट के समक्ष छात्रों के टीकाकरण की रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर सकते हैं। इस स्थिति में कालेजों को निर्धारित मापदंडों के साथ खोलने पर फैसला संभव है। 

इसी तरह स्कूल बोर्ड की क्लासेज को पहले की तरह अभिभावकों की सहमति से लगाया जा सकता है। अध्यापकों के टीकाकरण का मामला भी कैबिनेट में उठेगा।

प्रदेश में बीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं चल रही हैं और 15 जुलाई से सेकेंड ईयर का शेड्यूल भी घोषित कर दिया हे। फर्स्ट ईयर के छात्रों की परीक्षा या उन्हें प्रोमोट पास करने पर भी चर्चा होगी।

पीजी क्लासेज की लटकी परीक्षा पर कैबिनेट फैसला ले सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों में भर्तियों के मसौदे पर भी मुहर लगेगी।