एनएच निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग, युवा काँग्रेस ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

एनएच निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग, युवा काँग्रेस ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-07-2021

करीब 1300 करोड़ रुपए की लागत से पावटा -शिलाई - लालढांग के विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। यहां क्षेत्र के लोगों द्वारा स्थानीय लोगों को निर्माण कार्य में रोजगार देने की मांग की जा रही है। 

बीते कल क्षेत्र के दर्जनों लोगों द्वारा राजबन में रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद निर्माण कार्य में जुटी कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को बातचीत के लिए आज पांवटा साहिब बुलाया गया था।  

लोगों ने बताया कि पहले भी यहां रोजगार की मांग को लेकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के माध्यम से कंपनी तक  रोजगार देने की मांग पहुंचाई थी जो पूरी नही हो पाई है। 

लोगों ने बताया कि आज कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने रोजगार देने को लेकर आश्वासन दिया है और यदि स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिला तो इसका आगे भी विरोध किया जाएगा।

उधर युवा कांग्रेस द्वारा भी इस मांग को लेकर जिला उपायुक्त आरके गौतम को एक ज्ञापन सौंपा गया है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की माँग उठाई गई है क्योंकि क्षेत्र में कई पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और काम की तलाश में है।