राजिन्द्र गर्ग ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर अर्की चौगान में फहराया तिरंगा

राजिन्द्र गर्ग ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर अर्की चौगान में फहराया तिरंगा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   15-08-2021

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मुद्रण तथा लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जन-जन का आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं और नियम पालन करते हुए देश व प्रदेश के विकास में सहयोगी बनें। 

राजिन्द्र गर्ग ने अर्की के चौगान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस एवं गृहरक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।

पुलिस उप निरीक्षक मुनीष कुमार ने परेड का नेतृत्व किया। इससे पूर्व नागरिक चिकित्साल्य अर्की के समीप शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

राजिन्द्र गर्ग ने इस अवसर पर अर्की उपमण्डल के बातल गांव के स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय कांशी राम की धर्मपत्नी द्रोपती देवी, धारजटां गांव के स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय बद्री सिंह की धर्मपत्नी दुर्गी देवी, धरैल गांव के स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय शांगरू राम की धर्मपत्नी शान्ति देवी, हाटकोट के स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय सन्तराम की धर्मपत्नी चिन्तामणी तथा हाटकोट के स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय चिन्तामणी की धर्मपत्नी रामेश्वरी को सम्मानित किया।

उन्होंने अर्की उपमण्डल के बपडौण के निवासी पूर्व सैनिक 18 ग्रेनिडियर्स के कैप्टन पदम देव ठाकुर, बातल के निवासी 4-डोगरा के नायब सुबेदार बाबूलाल अंगिरस, मांझू के निवासी 4-डोगरा के हवालदार भगवान दास (सेना मेडल), भराड़ीघाट के निवासी ईएमई के सुबेदार भुंगर राम भाटिया तथा बखालग के निवासी एएससी के नायब सुबेदार गोपाल पाठक को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, राज्य सहकारी विकास फैडरेशन लिमिटिड के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, भुवनेश्वरी शर्मा, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा एवं अन्य पार्षदगण, भाजपा मण्डल अर्की के अध्यक्ष डी.के. उपाध्याय, प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव दलीप पाल, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष रमेश ठाकरु, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।