आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर पांवटा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर पांवटा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा 15-08-2021

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पांवटा में उपमंडल स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि एस डी एम विवेक महाजन ने नगर पालिका परिषद मैदान में ध्वजा-रोहण कर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
 
परेड के दौरान विनय कुमार हेड कॉस्टेबल ने परेड में शामिल  पांचों टुकड़ीयों का नेतृत्व किया। पुलिस पुरूष  टुकड़ी की अगुवाई  माधव ने की। भूतपूर्व सैनिकों की टुक्कड़ी की अगुवाई कमांडर दर्शन सिंह ने की  जबकि मलिंद्र सिंह मन्नी ने कर्म श्रेष्ठ दल की अगुवाई की। 

इस दल में स्वयं सेवी संस्थाएं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति शामिल थे। परेड में  लघु भारत दल ने  रजत शर्मा की अगुवाई में  सलामी दी। इस दल की विशेषता यह रही की इसमें  सभी धर्मों के लोग शामिल रहे। 

परेड कमांडर हिंदुप की अगुवाई में  सुर-ताल बैंड (तिब्बतियन बैंड) की टुकड़ी ने भाग लिया। एसडीएम विवेक महाजन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसे हम आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। 

आज़ादी का अमृत महोत्सव एक प्रयत्न है कि हर व्यक्ति  इस के साथ जुड़े, और वह इतना जुड़े कि यह एक जनांदोलन बन जाए।  उन्होंने कहा की  जन आंदोलन में हर व्यक्ति प्रयत्नशील होना चहिये  कि वह परिवर्तन ला सके।  

उन्होंने सभी से आह्वाहन किया की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उनको दूर करने की कोशिश करे ताकि हमारा देश लाभान्वित हो सके।  उन्होंने कहा की राष्ट्र का गौरव  जागृत होता है जब हम अपनी नई पीढ़ी कोअपने स्वाभिमान और बलिदान के बारे में बताते हैं और इतिहास की गाथा सुनाते हैं। 

भारत का इतिहास भरा पड़ा है ऐसे स्वर्णिम इतिहास से, ऐसी विरासत से, संस्कारों से और आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है जिस दिन हम अपनी नई पीढ़ी को अपने बलिदान की गाथाओं से प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने उन महान देशभक्तों व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया। 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें तिब्बतियन लोक नृत्य, पंजाबी भंगड़ा, हाटी कला मंच कफोटा द्वारा लोक गायन, किशन संगीत अकादमी द्वारा समूहगान की प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों, गोताखोरों , नशा माफिया को खत्म करने में योगदान के लिये,चालकों को उनके उत्कृष्ट कार्य जिसमें जेसीबी चालक को NH 707 के लिए तथा बस चालक को यात्रियों की जान की सुरक्षा के लिये। सफाई कर्मचारियों तथा ऐसे सामाजिक संगठनों व लोगों को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उप अध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा नगर पालिका परिषद के अन्य पार्षद,  तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहत्री, डी.एस.पी.वीर बहादुर अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा, डीएफओ.वन विभाग कुनाल अंग्रीश, उप तहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद आर.एस. बेदी विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।