नाहन से कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारकों ने बनाई दूरी, बड़े नेताओं को लाने में नाकाम रहे कांग्रेस प्रत्याशी 

जिला सिरमौर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों को चुनाव के लिए बुलाया गया है। जिला के तकरीबन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे , लेकिन यदि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की बात करते हैं तो नाहन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने दूरी बनाई

नाहन से कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारकों ने बनाई दूरी, बड़े नेताओं को लाने में नाकाम रहे कांग्रेस प्रत्याशी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      10-11-2022

जिला सिरमौर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों को चुनाव के लिए बुलाया गया है। जिला के तकरीबन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे , लेकिन यदि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की बात करते हैं तो नाहन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने दूरी बनाई।

बताते हैं कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा भीड़ नहीं जुटाने के चलते बड़े स्टार प्रचारक यहां आने से कतराते रहे।  आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नाहन निर्वाचन क्षेत्र के मिश्रवाला में एक चुनावी सभा करवाई गई। जिसमें प्रसार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे थे, लेकिन बताते हैं कि खाली कुर्सियां देखकर और भीड़ न जुटा पाने के चलते सुखविंदर सुखी नाराज हुए। 

जिसके चलते हाईकमान ने नाहन में कोई भी स्टार प्रचारक भेजने से इंकार कर दिया। सूत्र बताते हैं कि पहले 10 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का नाहन में प्रस्तावित दौरा था जिसके लिए बाकायदा कांग्रेस पार्टी ने चौगान भी बुक करवा दिया था , लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की चुनावी सभा में भीड़ नहीं होने की रिपोर्ट जब हाईकमान को मिली तो हाईकमान ने नाहन का प्रस्तावित प्रियंका गांधी का दौरा निरस्त कर दिया। 

जानकार बताते हैं कि हाईकमान को रिपोर्ट देने के बाद कोई स्टार प्रचारक नाहन आने के लिए राजी नहीं हुआ। मजेदार बात तो यह है कि टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। 

गौर हो कि वर्ष 2017 में जब विधानसभा के चुनाव हुए उस दौरान भी नाहन में कांग्रेस का कोई बड़ा स्टार प्रचारक नहीं पहुंचा। जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि बिना स्टार प्रचारक के नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की नैया पार लगती है या फिर फिर कांग्रेस को एक बार फिर पछताना पड़ेगा यह भविष्य ही बताएगा।