शिमला में समर फेस्टिवल के लिए स्टॉल लगाने के विरोध में कारोबारी व पूर्व पार्षद पहुंचे डीसी ऑफिस

समर फेस्टिवल के दौरान शिमला शहर में जगह जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह स्टॉल लगाए जा रहे है। लेकिन स्टॉल लगाने के फैसले के विरोध मे कारोबारी

शिमला में समर फेस्टिवल के लिए स्टॉल लगाने के विरोध में कारोबारी व पूर्व पार्षद पहुंचे डीसी ऑफिस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-06-2022

समर फेस्टिवल के दौरान शिमला शहर में जगह जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह स्टॉल लगाए जा रहे है। लेकिन स्टॉल लगाने के फैसले के विरोध मे कारोबारी उतर आए हैं और बाहरी राज्यों के लोगों को वहां पर स्टाल ना लगाने देने की मांग कर रहे हैं। 

बुधवार को पूर्व पार्षद सहित कुछ कारोबारी डीसी ऑफिस पहुंचे और एडीसी को ज्ञापन सौंपकर स्टॉल ना लगाने देने की मांग की। पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान का कहना है कि नगर निगम द्वारा 2019 में मासिक बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि शिमला शहर में बाहरी राज्यों के व्यापारियों के लिए कोई भी स्टाल नहीं लगाई जाएंगे। 

केवल सरकारी योजनाओं की ही स्टॉल लगाए जा सकते हैं लेकिन जिला प्रशासन ने समर फेस्टिवल को देखते हुए शहर में 200 से भी अधिक स्टाल लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने रिज, मालरोड जैसी अहम जगहों पर फूड स्टॉल लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह स्टॉल छह जून तक लगने हैं।  

बाहरी राज्यों के कारोबारी आकर इन अहम जगहों पर स्टॉल लगाएंगे जिससे स्थानीय कारोबारियों को नुकसान होता है। दो साल बाद पर्यटन सीजन पटरी पर लौटा है। ऐसे में शहर के कारोबारियों को घाटे से उबरने की उम्मीद बंधी है। 

ऐसे में फूड स्टॉल नहीं लगने चाहिए।इसको लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है और स्टाल बाहरी राज्यो के कारोबारियो को न देने ओर स्टाल को स्थानीय कारोबारियों को देने की मांग की गई है।