हिमाचल के सात जिलों में रेड अलर्ट , भारी बारिश की चेतावनी , बाद और लैंड स्लाइड का खतरा
हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच लाहौल के जुंडा नाला और तेलिंग नाला में बाढ़ के बाद मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। कुल्लू के राहनीनाला में लैंड स्लाइड के बाद रोहतांग सड़क भी बंद हो गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ ) की टीम सड़क बहाली में जुटी हुई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू जिले में शनिवार और रविवार के लिए अत्यधिक बारिश ( एक्सट्रिमली हेवी रेन ) का रेड अलर्ट जारी किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-07-2023
हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच लाहौल के जुंडा नाला और तेलिंग नाला में बाढ़ के बाद मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। कुल्लू के राहनीनाला में लैंड स्लाइड के बाद रोहतांग सड़क भी बंद हो गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ ) की टीम सड़क बहाली में जुटी हुई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू जिले में शनिवार और रविवार के लिए अत्यधिक बारिश ( एक्सट्रिमली हेवी रेन ) का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे से कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। प्रदेश में इससे 160 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इस मानसून सीजन में पहली बार रेड अलर्ट दिया गया है।