हिमाचल गौ सेवा आयोग ने बनाया  रिकॉर्ड , रक्तदान शिविर में जुटाया 250 यूनिट खून

हिमाचल गौ सेवा आयोग ने बनाया  रिकॉर्ड , रक्तदान शिविर में जुटाया 250 यूनिट खून

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 19-09-2021

जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर में रविवार को जिला का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन हिमाचल गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने दरिद्र नारायण कल्याण समिति के सौजन्य से किया।

इस रक्तदान शिविर में जिले के सबसे अधिक रक्तदान का रिकॉर्ड कायम हुआ है। शिविर में 250 यूनिट रक्तदान हुआ। इससे पूर्व जिला में एक शिविर में सबसे अधिक रक्तदान 155 यूनिट था। इस मेगा शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लेकर पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया।

शिविर सुबह दस बजे शुरू हुआ और दिनभर युवा रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाते रहे। शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हें गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा और उनके पिता वेद प्रकाश शर्मा ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 इस मौके पर समाजसेवी की माता जयंती देवी, गसोता महादेव मंदिर के महंत राघवानंद गिरी, दरिद्र नारायण कल्याण समिति हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष मिलाप चंद और पंचायत प्रधान सुमन पठानिया को भी आयोजक आशीष शर्मा की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी दुर्घटनाग्रस्त या जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए यह रक्त काम आएगा। युवा समय समय पर इस महादान में जरूर भाग लें।

उन्होंने सभी युवाओं, मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों सहित स्वास्थ्य विभाग की शिमला व हमीरपुर से आई टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्यातिथि प्रकाश शर्मा ने कहा कि जो कार्य आशीष शर्मा हमीरपुर के लिए कर रहे हैं, ऐसे कार्यों से हमीरपुर का नाम रोशन हो रहा है।

शिविर में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। जो आशीष शर्मा के कार्यों की वास्तविकता को दर्शाता है।