हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह पहली तारीख को मिलेगा वेतन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-02-2021
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को अब हर माह एक तारीख को वेतन मिलेगा। कर्मचारियों को मार्च माह से वेतन समय पर जारी किया जाएगा, जबकि निगम के कर्मचारियों को जनवरी माह का वेतन बुधवार को जारी कर दिया गया है।
बुधवार एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने निगम प्रबंध निदेशक संदीप कुमार से मुलाकात की। इस दौरान यूनियन ने पिछले कई महीनों से वेतन देरी से मिलने का मामला उठाया। यूनियन के पदाधिकारियों को कहना था कि जनवरी माह का वेतन भी फरवरी का आधा महीना बीत जाने पर नहीं मिला है।
यूनियन प्रधान मान सिंह ने प्रबंधक को बताया कि वेतन समय से न मिलने पर चालक-परिचालकों को आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी उन चालक परिचालकों को आ रही है जो अभी कांट्रैक्ट पर है और जिनका वेतन बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारियों को हर माह समय पर वेतन आ रहा है, लेकिन निगम के कर्मचारियों को ही वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि चालक-परिचालक अपनी सेवाएं लोगों को सुबह से शाम सेवाएं दे रहे हैं।
इस दौरान प्रबंधक ने यूनियन को आश्वासन दिया कि जनवरी माह का वेतन बुधवार को जारी कर दिया जाएगा, जबकि मार्च से पहली तारीख को वेतन मिलेगा। इस मौके पर यूनियन से पदम सिंह ठाकुर, हरबंस लाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन का प्रतिनिधिमंडल यूनियन प्रधान मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एमडी से मिला। मान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम चालक परिचालकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें भार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।