यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-11-2020
खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति निगम ने औचक निरीक्षण करके शिलाई बाजार में मीट विक्रेताओं से विभिन्न धाराओं की धज्जियां उड़ाते हुए कार्रवाई कर हजारो रुपये जुर्माना वसूला है। विभागीय सूत्रों के अनुसार खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति निगम निरीक्षक विक्रम सिंह ठाकुर की अगुवाई में औचक निरीक्षण टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस के जवान शामिल रहे,
औचक निरीक्षण करते हुए मीट विक्रेता दिनेश चिकन शॉप अस्पताल रोड़ से 200 रुपये, बहादुर सिंह मटन चिकन से 500 रुपये, मामराज मटन चिकन शॉप बस स्टैंड शिलाई से 300 रुपये, प्रदीप चिकन शॉप से 200 रुपए, हिमाचल मटन शॉप से 700 रुपये, कपिल सुअर शॉप से 300 रुपये, सुमेर राणा चिकन शॉप से 300 रुपये सहित लगभग 2500 रुपये जुर्माना वसूला है।
दीगर रहे पिछले लंबे समय से उपमंडल की विभिन्न मीट विक्रेताओं की शिकायतें थी कि मीट विक्रेता गन्दा बदबूदार मीट निर्धारित रेट से अधिक बैच रहे है साथ ही मनमानी करने की शिकायतें थी, मीडिया ने मामला अपने स्तर पर उठाया तो विभाग ने त्वरित कार्रवाही कर जुर्माना वसूला है।
खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति निगम निरीक्षक में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिकांश दुकानदारों के पास न लाइसेंस है न ही रेट लिस्ट लगी मिली है इसलिए विभाग ने चेतावनी देकर छोटे चालान किये है, अभी विभागीय कार्रवाही पूर्ण नही हुई है विभाग अभी अधिक सख्ती करने वाला है यदि मीट विक्रेता व दुकानदारों ने नियमो से बाहर कार्य करना बंद नही किया तो बड़ी कार्रवाही की जाएगी।