स्कूलों में खेलकूद और योग को दिया जाएगा बढ़ावा, ताकि नशे से दूर रहे बच्चे
नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। जिसके तहत बच्चों को योग और खेलकूद से जोड़ा जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-03-2022
नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। जिसके तहत बच्चों को योग और खेलकूद से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय नाहन में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस तीन दिवसीय कार्यशाला में जिला के 22 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं मीडिया से बात करते हुए जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि यह देखने को मिला है कि कुछ विद्यार्थी नशे की तरफ बढ़ रहे है।
ऐसे में विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद यह शिक्षक ना केवल अपने स्कूलों में बल्कि अपने ब्लॉग और क्लस्टर में जाकर भी ट्रेनिंग देंगे।
उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है कि बच्चों को योग के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों से जोड़ा जाए और यही कारण है कि इन प्रशिक्षण कार्य में अधिक तक शारीरिक शिक्षकों को बुलाया गया है।