यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 10-07-2022
हिमाचल प्रदेश के 50 शिक्षण संस्थानों में स्टडी सर्कल स्थापित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन से की गई है। सोलन ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन की एनएसएस यूनिट के साथ मिलकर प्रदेश का पहला स्टडी सर्कल शुरू किया गया है।
यह स्टडी सर्कल देश में एनएसएस के संस्थापक डॉ. एसएन सुब्बाराव फैलोशिप कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है। सोलन के युवा कनिष्क शर्मा को गांधीयन सोसायटी यूएसए द्वारा यह फैलोशिप प्रदान की गई है। देश के 10 राज्यों के 500 स्कूलों में इस तरह के स्टडी सर्कल बनाए जाएंगे।
इसमें हिमाचल प्रदेश के 50 शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया। इस मौके पर ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रिंसिपल दिशा शर्मा को स्टडी सर्कल के लिए 12 पुस्तकें भेंट की गई। इसमें हिंद स्वराज, संत विनोबा भावे, एक बनो, नेक बनो समेत अन्य पुस्तकें शामिल है।
इसका उद्देश्य बच्चों में रीडिंग हैविट का विकास है। इस मौके पर कनिष्क शर्मा और उनके सहयोगी कुशाग्र भसीन ने स्कूली बच्चों को महात्मा गांधी, विनोबा भावे समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और युवा गीत के माध्यम से बच्चों में जोश भरा। इस मौके पर एनएसएस यूनिट की प्रभारी कल्पना परमार भी मौजूद रही।